खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर जिला के शाहजंगी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के अजीज नगर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण तीन लोग बिजली के तार में सटने के कारण से झूलस गए। वही बताया जा रहा है कि मकान से सटकर 11000 का तार ले जाया गया है। कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की घटना बगल के मकान में हो चुकी है। घायल व्यक्ति के परिजन ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दे चुके हैं मगर विभाग के अधिकारी हम लोगों की गुहार नहीं सुन रहें है। मामले पर परिजन ने बताया की तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें तमन्ना परवीन, पति मोहम्मद तनवीर, बीबी सोनम, पति मोहम्मद लाल, मोहम्मद रकीब पिता मोहम्मद चांद, दो लोगों की हालात गंभीर है। वही स्थानीय डॉक्टर को दिखाकर इलाज चल रहा है। लोगों ने आक्रोश में बताया कि पूरे शहजंगी पंचायत में 11000 तार की स्थिति इसी प्रकार है।