खबर दस्तक
भागलपुर :
सुल्तानगंज के स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए वार्ड 21 से 27 वार्ड का सड़क का निरक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया 18 लाख रुपये से अधिक की राशि से योजनाओं का तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन एवं दो करोड़ रुपये से अधिक योजनाओं का प्रगति शिल रोड का निरक्षण किया गया है।जिसमें गंगापुर मे एक पीसीसी सड़क एवं , शहाबाद में भी एक पीसीसी सड़क व शाहाबाद शर्मा टोली में पीसीसी सड़क का उद्घाटन फिता काट कर किया गया। इस मौके पर सुल्तानगंज विधानसभा जदयू प्रभारी पंकज पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, महिला जदयू प्रखंड अध्यक्षा प्रेम प्रभात सिन्हा, जिला जदयू महिला उपाध्यक्ष रानी झा, वार्ड अध्यक्ष नीलम देवी, जदयू नेत्री सविता देवी, बेबी देवी,घनश्याम जेई ,निवेदक जवाहर मंडल, राजकुमार झा,कपिल देव मंडल, कार्यकर्ता मिथलेश कुमार, उपेद्र शर्मा, शशिभूषण मंडल, बिंदेश्वरी मंडल,नरेश मंडल,कृष्ण कुमार,विनय सिंह,संजय मंडल सहित इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।