खबर दस्तक
दरभंगा :
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम 24 जून, दिन-मंगलवार को लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित प्रेक्षागृह में निर्धारित है। रविवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों, जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं सहित सभी प्रखंड, पंचायत और सभी कांग्रेस प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षण देने हेतु अन्य प्रदेशों से प्रशिक्षक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लगभग पांच से छह सौ कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
बैठक में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, अरविंद चौधरी, माधव झा, रामपुकार चौधरी, मिथिलेश चौधरी, मो.असलम, प्रतिभा सिंह, शंकर कुमार झा, रेयाज अली खां, परमानंद झा, दिलीप कुमार, मिथिलेश पासवान, मधुकांत झा मिंटू, हसमत अंसारी, मो. अनसार हसन, देवकीनंदन ठाकुर, आलोक कुमार, नवीन कुमार, सुधीर यादव, विवेकानंद झा, जितेंद्र कुमार, रमेन्द्र कुमार, मिथिलेश यादव, भागीरथी देवी ने अपने विचार रखे।

