खबर दस्तक
दरभंगा :
हिन्दी समाहार मंच, दरभंगा के तत्वावधान में जनकवि बाबा नागार्जुन को समर्पित काव्यगोष्ठी का आयोजन गुल्लोवाड़ा, बसंतगंज मोहल्ले में अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हिन्दी समाहार मंच के 26वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर हिन्दी समाहार मंच के संस्थापक शंभु अगेही के जीवन दर्शन पर केंद्रित पुस्तक “अगेही जीवन दर्शन” पुस्तक के प्रकाशन का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर आशीष अंकिचन, मुश्ताक एकबाल, मनजर सिद्दीकी, शेखर कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल सहनी, अमिताभ कुमार सिन्हा, डॉ. विश्वनाथ ठाकुर, सुनील कुमार आदि ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शेखर कुमार श्रीवास्तव तथा संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा ने किया।