खबर दस्तक
मधुबनी/लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां पुलिस ने गुप्त सूचना पर भूतहा गांव में रविवार को करीब दो बजे 48वर्षीय प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप महतो, पिता का नाम-जलेश्वर महतो को 42 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पकड़े जाने की बात कही है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने एएसआई मो. शमशेर के आवेदन पत्र के आलोक में 21 जून 2025 को कांड संख्या-211/25 अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि एएसआई मो. शमशेर को दलबल के साथ खाजेडीह चौक पर 1 बजकर 40 मिनट में वाहन चेकिंग अभियान में लगाया गया था। इसी दौरान सूचना मिली कि भूतहा गांव में 48वर्षीय प्रदीप महतो उर्फ प्रदीप सिंह घर में शराब छुपा कर रखा जा रहा है और वो शराब खरीद बिक्री करता है। पुलिस बल के साथ सूचना सत्यापन के लिए भूतहा एएसआई मो. शमशेर चिंहित स्थल पर पहुंचा। प्रदीप महतो के घर का तलाशी लिया, पर घर में शराब नहीं मिला।
एएसआई मो. शमशेर के मुताबिक जब हमलोग प्रदीप महतो के घर छापेमारी कर भूतहा से प्रस्थान किया, तो देखा कि पुल के पास एक व्यक्ति जुट बोरा में कुछ लेकर जा रहा है। पुलिस गाड़ी आते देख वे जुट बोरा पटककर भागने लगा। हमलोग खदेड़ने लगें और खदेर कर पकड़े जाने पर उससे पूछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम 48वर्षीय प्रदीप महतो उर्फ प्रदीप सिंह बताया। उक्त बोरा की तलाशी लेने पर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया।
थाना अध्यक्ष के कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू किया गया है। शराब खरीद फरोख्त करना संगीन अपराध है।