खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रविवार को मधेपुरा से मधुबनी जिले के झंझारपुर की मिथिला हाट घूमने आये पूरे परिवार बोलेरो से आने के दौड़ान परसा के समीप सड़क हादसे में पिता पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए, अन्य सभी लोगों को गाड़ी से सुरक्षित निकाल लिए गए। दुर्धटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा धाम चौक पास एनएच-27 पर एक होटल के सामने पानी लेने के लिए ज्योहीं बोलेरो साइड किया। तभी पीछे से तेज रफ्तार में पटना जा रही होंडा अमेज ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे अनियंत्रित रफ्तार होने के कारण होंडा अमेज पलटी मार दी।
इस घटना में जहां होंडा अमेज पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं, उसमें बैठे तीन लोग मामूली जख्मी होने के उपरांत सभी स्वस्थ बताया जाता है। वहीं बोलेरो में सवार एक ही परिवार के नौ लोगों में सिर्फ पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अरड़िया संग्राम थाना पुलिस ने पहुंचकर अपने गाड़ी से घायलों को नजदीकी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टर उमेश कुमार घायल पिता-पुत्री की प्राथमिक इलाज की। डॉक्टर के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर है।
घायल की पहचान मधेपुरा निवासी जयप्रकाश शाह,पिता का नाम-स्व विद्यानंद साह के पुत्र जयप्रकाश साह और उनकी बेटी 12वर्षीय तान्या आंनद को सर में गंभीर चोटे लगी है। वहीं दार्जलिंग घूमने के बाद वापस पटना लौट रहे होंडा अमेज में सवार बिट्टू, गुड्डू और राहुल सुरक्षित बताया जाता है। अररिया संग्राम थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
इस बाबत अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कारवाई की जाएगी।