खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिले में जन सुराज पार्टी के जयनगर अनुमंडल की बैठक अनुमंडल कार्यालय में जयनगर के अध्यक्ष रामनारायण पंडित के अध्यक्ष में हुई। बैठक में पार्टी के कोर कमिटी सदस्य एके द्विवेदी के द्वारा जिला संगठन के जयनगर अनुमंडल की पदाधिकारी के साथ बिहार में बदलाव, पार्टी के विस्तार और सभी पदाधिकारियों को गांव में भ्रमण करने और सभा करने के दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही सभी लोगों से आ रही समस्या की जानकारी लिया।
वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में सभी विधानसभा पर जन सुराज उम्मीदवार को विजय होने के लिए वातावरण निर्माण करने की दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सुराज और प्रशांत किशोर के कारण आज सभी प्रकार के पेंशन बढ़ कर ग्यारह सौ हुआ है, लेकिन जन सुराज पार्टी की सरकार बनने पर दो हजार किया जाएगा।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुखिया रूपम कुमारी, राम नारायण पंडित, मनीष कुमार, विरेन्द्र यादव, महासचिव सुजीत साह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीना देवी, मो. हसनैन, सुजीत पासवान, सरोज देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।