खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गोनौली गांव में रविवार को स्थानीय पुलिस ने फरार आरोपित के यहां कुर्की जब्ती की कारवाई की गयी है। कुर्की की कारवाई अखिलेश झा घर का बताया जा रहा है। वह करीब दस महिनों से फरार चल रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसके घर की चौखट, खिड़की, बर्तन, गैस सिलेंडर आदि सामान को जब्त कर थाने पर लाया गया है।
इस बाबत अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि अखिलेश झा द्वारा पुलिस के समक्ष झूठा बयान देना, पुलिस से सच छुपाना, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था, जिसमें वह फरार चल रहा है।