खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
मधुबनी जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम 123 लीटर नेपाली देसी शराब जप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि कलुआही चौक पर पंजाब नेशनल बैंक के बगल में एक बाइक पर शराब तस्कर है।
सत्यापन के लिए जब सअनी राजेंद्र कुमार राय को भेजा गया, तो तस्कर बाइक छोड़कर भाग गया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो बाइक के डिक्की में सीट के नीचे 72 बोतल यानी 24 लीटर नेपाली देसी शराब पाया गया। इसके तुरंत बाद फिर सूचना मिली कि कलुआही से मलमल जाने वाली रोड में डीपीएस स्कूल के पास पुलिया के नीचे एक बाइक के साथ शराब तस्कर है।
फिर उसके सत्यापन के लिए भेजा गया, तो तस्कर बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक की जब तलाशी ली गई, तब बाइक पर एक बोरी में 330 बोतल यानी 99लीटर नेपाली देसी शराब पाया गया। इस संबंध में सअनि राजेंद्र कुमार राय के बयान पर कांड दर्ज की गई है।