खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरहिया गांव के हरही टोल में उस समय मातम पसर गया, जब एक शादी समारोह के दौरान ही परिवार के एक सदस्य की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही 45वर्षीय मो. अब्बास के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में एक पारिवारिक शादी समारोह का माहौल था। घर में रिश्तेदारों और मेहमानों की मौजूदगी के बीच सभी खुशी-खुशी तैयारियों में जुटे थे। इसी दौरान मो. अब्बास अचानक लापता हो गए। देर रात उनका रक्तरंजित शव गांव के ही एक सुनसान स्थान से बरामद किया गया, जिसका गला धारदार हथियार से रेता गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मौके से कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं और हत्या के कारणों की गहराई से जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के कारण की गई या इसके पीछे कोई पारिवारिक विवाद है।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन बार-बार बस यही कह रहे हैं कि कुछ ही घंटों बाद बारात निकलनी थी, लेकिन अब अर्थी उठेगी। इस हृदयविदारक घटना ने शादी की खुशियों को गम में तब्दील कर दिया।
घटना को लेकर जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार, सर्किल इंसपेक्टर संजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी ने घटना स्थल का जायजा लिया।
इस बाबत जयनगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है, साथ ही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।