खबर दस्तक डेस्क:
बिहार सरकार ने प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बाद अब पुलिस सेवा में भी व्यापक स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राज्य के 19 अनुमंडलों में नए एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) की नियुक्ति की गई है।
इस बदलाव का उद्देश्य पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाना, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और स्थानीय प्रशासन में सक्रियता बढ़ाना बताया जा रहा है।