खबर दस्तक
भागलपुर:
सुल्तानगंज से शुरू होने वाले श्रावणी मेले मे अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, पर तैयारी ना के बरार है। दरअसल नमामि गंगा घाट वाले रास्ते पर नाले का गन्दा पानी कांवरिया मार्ग पर बह रहा है। क्योंकि आगे नाले का निर्माण हुआ ही नही है। इसलिए नाले का गन्दा बदबूदार पानी कांवरिया मार्ग पर बह रहा है। ऐसे मे सवाल उठता है की ज़ब सरकार करोड़ों रूपये इस मेले पर खर्च करती है तो व्यवस्था अधूरी क्यों रह जाती है। नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के उदासीन रवैए के कारण मेले मे समय से व्यवस्था पूरी नही हो पाती है। हालांकि हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन ये दावे कर रही है की श्रावणी मेले की तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाएगी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष का कहना है की नाले का कोई फंडिंग हुआ ही नही है तो नाले का निर्माण कैसे किया जा सकता है। बहरहाल अब देखना यह होगा की यहाँ कांवरियों को इस बार श्रावणी मेला मे कितनी सुविधा मिलती है।

