खबर दस्तक
दरभंगा :
भाजपा सासंद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि योग एक विज्ञान सम्मत जीवन शैली है, जो तनाव जनित रोगों के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। योग का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्राप्त करना नहीं है, बल्कि मन शरीर और आत्मा को एक साथ लाकर जीवन के सभी पहलुओं में पूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। सांसद डॉ. ठाकुर ने योग को भारतीय ऋषि परंपरा का अमूल्य देन बताते हुए कहा कि योग भारतवर्ष की सबसे प्राचीन संस्कृति और जीवन पद्धति है तथा इसी विद्या के बल पर भारतवासी प्राचीन काल में सुखी समृद्धि तथा शांतिपूर्ण व स्वस्थ जीवन व्यतीत करते थे। सांसद डॉ. ठाकुर ने योग क्रिया को पूर्ण विज्ञान बताते हुए कहा कि योग शरीर के रसायनों को नियंत्रित करता है तथा शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक तथा भावनात्मक रूप से प्रतिरक्षा तंत्र को बढ़ावा देकर चिंता अवसाद तथा तनाव हारमोन को कम करके नकारात्मक विचारों से मुक्त दिलाकर व्यक्ति को वर्तमान क्षण में वापस लाता है।