खबर दस्तक
दरभंगा/बेनीपुर :
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह दरभंगा न्याय मंडल के निरीक्षी जज संदीप कुमार ने शनिवार को बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित पाँच मंजिले भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित न्यायाधीश, प्रशासनिक पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है जिस भवन का मैं आधारशिला रखी, उसका आज लोकार्पण भी करने का अवसर मिला है, जो बहुत ही हर्ष का विषय है।
इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लंबित वादों के निष्पादन में अपना सहयोग दें, जिससे कि आम लोगों को न्याय के प्रति आस्था जागृत हो सके। साथ ही उन्होंने इस नए भवन से न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को साथ-साथ आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इसलिए इसका रखरखाव एवं साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने का अपील स्थानीय न्यायाधीश, पदाधिकारी, कर्मियों एवं अधिवक्ताओं से की।
इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने मातृभाषा सह क्षेत्रिय भाषा मैथिली में अपना उद्बोधन करते हुए कहा कि मैथिली फ्रेंच के बाद दूसरी सबसे प्रसिद्ध भाषा है और इसके लिए उच्चतम न्यायालय हाल ही में निर्णय लिया गया है कि न्यायालय के पूर्व निर्णय को मैथिली में अनुवाद किया जाए, जो जल्द अधिवक्ता सहित पदाधिकारी को उपलब्ध होगा, जिससे कार्य दक्षता में वृद्धि और सुलभता होगी। उन्होंने भी इस नवनिर्मित न्याय के मंदिर को स्वच्छ सुंदर एवं साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता से कार्य दक्षता में वृद्धि होती है। इसलिए हम लोगों का यह पुनीत कर्तव्य बनता है, साथ ही उन्होंने शिलान्यास से लेकर आज उद्घाटन तक के क्रियाकलाप कोअपने आंखों के सामने संपन्न होने के लिए निर्माण से जुड़े एजेंसी को भी बधाई दी।

