खबर दस्तक
मधुबनी :
परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार की अगुआई मे शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सह सदस्य विहार विधान परिषद बंशीधर ब्रजवासी के अध्यक्षता मे लिए गए राज्य स्तरीय निर्णयानुसार शिक्षकों के विभिन्न मांगो के समर्थन मे जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमलोग ग्यारह सूत्री मांग को लेकर यह धारणा दे रहे है।
हमलोगों का प्रमुख मांग शिक्षिको को प्रोन्नति का लाभ शीघ्र दिया जाय, विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता दिया जाय, विद्यालय अध्यापको के वेतन विसंगति को दूर किया जाय, एचआरएमएस की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाय, आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों एवं प्रधानाध्याको को यथाशीघ्र पदस्थापित किया जाय, शनिवार को विद्यालय संचालन पूर्व की भांति मध्यअवधि तक किया जाय, सभी कोटि के शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह ससमय सुनिश्चित किया जाय, अप्रशिक्षित शिक्षकों को माननीय उच्च न्यालय के न्यादेश के आलोक मे अविलंब योगदान कराया जाय तथा उनका वेतन भुगतान सुचारु रूप से प्रारम्भ किया जाय, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण यथाशीघ्र किया जाय, ईपीएफओ मे किसी भी माह का लंबित अंशदान राशि हस्तानंतर आवेदन के आधार पर त्वरित किया जाय, विशिष्ट शिक्षक सक्षमता 1/2 के ईपीएफओ से एग्जिट तिथि को सुधार कर एक मार्च 2025 तक किया जाय।
जिला अध्यक्ष ने सरकार के घोर अनियमितता के खिलाफ उनके आलोचना करते हर एक पहलू से आंदोलनकारीयों एवं पदेन पदाधिकारीयों को इससे अवगत कराए। इस अवसर पर जिला कोर कमिटी के अन्य वक्ताओं ने भी बारी-बारी से सभा को संबोधन किए। उसके वाद संघीय कोर कमिटी के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल महा सचिव रघुनाथ यादव, संयोजक रंजन कुमार ठाकुर, मिडिया प्रभारी कपिल कुमार, कार्यलय सचिव श्याम कुमार, सह संयोजक विवेकानंद विकल ने जिला पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंप कर अपनी मांगो के हर एक विन्दु से अवगत कराए।
विभाग ने इस पर विचार करने की अपेक्षा जताई एवं इसके वाद मांग पत्रों को जिला इकाई के द्वारा राजकीय पदाधिकारियों के मेल पर भी प्रेषित किया गया। आंदोलन मे जिला टीम के क्रन्तिकारी साथियों मे कुमार पूजन, ओवेस अंसारी, अरुण कुमार पासवान, अनिल कुमार, मनोज मंडल, देवनारायण चौधरी, रणधीर कुमार यादव, प्रमोद कुमार, दिनेश राम, मनोज चौधरी, रामनाथ राम, भागीरथ ठाकुर, अनोज कुमार यादव एवं हजारों की संख्या मे आये शिक्षकों ने धारदार बना दिया।