- स्टेशन भवन और यात्रियों के सुविधाओं का किया समीक्षा
खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने शनिवार को मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खान-पान स्टॉल का निरीक्षण किया। स्टॉल संचालकों को स्वच्छ और निर्धारित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। टिकटिंग व्यवस्था के तहत आरक्षण काउंटर, यूटीएस और एटीवीएम की कार्यप्रणाली की जांच की। श्रीवास्तव ने स्टेशन परिसर में पैनल रूम, टीटीई विश्रामालय और ऑफिसर्स रेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जयनगर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत आधुनिक यात्री-केंद्रित स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं, बेहतर सौंदर्याकरण और डिजिटल सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। डीआरएम ने सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और स्टेशन प्रबंधक मौजूद रहे। श्रीवास्तव ने जयनगर-खजौली खंड पर स्थित एलसी गेट संख्या 38/सी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने गेट की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

