खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
जयनगर-दरभंगा रेलखंड के खजौली रेलवे स्टेशन से आगे स्थित गुमती संख्या-26 के पास इनरबा गांव में जयनगर से चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर शनिवार शाम को एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के सीमा गांव वार्ड एक निवासी योगेन्द्र मल्लिक के पुत्र विजय कुमार मल्लिक के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार इनरवा गांव के पास रेलवे ट्रैक के बगल में मवेशी चरा रहे लोगों ने उस युवक को ट्रेन से गिरते हुए देखा। लोगों ने आसपास के लोगों को उस युवक के ट्रेन से गिरकर जख्मी होने की सूचना दी।
लोगों द्वारा उस जख्मी युवक को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न कुमार ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। चिकित्सक के अनुसार युवक का सर पीछे से फटा हुआ था। उनके दाहिने हाथ का कुल्हा भी टूट चुका था। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी स्थित चिंताजनक बनी हुई थी। बताया जाता है कि जख्मी युवक दो रोज पहले जयनगर अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था। वहां से शनिवार की शाम को वह स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर लौट रहा था।