खबर दस्तक
जसौली /सिवान।नसीम अहमद :
बिहार के विकास पथ पर आज का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली गांव की पावन धरती से विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की जनता को 5736 करोड़ रुपये की बहुचर्चित विकास योजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कुल 22 बड़ी विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए बिहार के तेज़ी से बढ़ते भविष्य की आधारशिला रखी।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत 53,666 गरीबों को मिली बड़ी राहत::
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में गरीब कल्याण और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखते हुए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 53,666 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त की राशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की। इस पहल ने न केवल लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि सरकार की गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता को भी और मजबूत किया। उन्होंने कहा कि हर गरीब को पक्का घर देना हमारा संकल्प है, और आज हजारों परिवार इस दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा चुके हैं।उक्त बातें प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा।
वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, बिहार से पूर्वांचल के बीच बढ़ेगी रफ्तार::
जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाटलिपुत्र-गोरखपुर के बीच चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से न सिर्फ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच यात्री आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों के चेहरे गर्व और उम्मीद से भरे दिखे। नई तकनीक और सुविधा से सुसज्जित वंदे भारत ट्रेन बिहारवासियों के लिए न सिर्फ तेज़ यात्रा का माध्यम बनेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की कहानी को भी नई दिशा देगी।
मसौढ़ी लोकोमोटिव फैक्ट्री से पहला इंजन विदेश रवाना, आत्मनिर्भर भारत को मिला नया पंख::
प्रधानमंत्री ने पटना के मसौढ़ी स्थित डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री से निर्मित पहले मेक-इन-इंडिया लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखाकर अंतरराष्ट्रीय निर्यात के लिए रवाना किया। यह इंजन ‘मेक इन इंडिया’ की वैश्विक सफलता का प्रतीक बनकर भारत की तकनीकी क्षमताओं और औद्योगिक आत्मनिर्भरता को दर्शाता है।
“यह सिर्फ एक इंजन नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी क्षमता और विश्व में बढ़ती साख का प्रतीक है,” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा।
जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, गूंजा “मोदी-मोदी” का नारा:
जसौली में आयोजित यह जनसभा ऐतिहासिक बन गई जब हजारों की संख्या में उपस्थित लोग “मोदी-मोदी” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठाया। महिलाएं, किसान, युवा और बुजुर्ग—सभी ने पीएम के स्वागत में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बिहार के लोगों की मेहनत, संस्कृति और आत्मबल की खुलकर सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है और यह दशक बिहार की प्रगति का दशक होगा।
अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं एवं उद्घाटन::
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास
राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन और निर्माण कार्यों की घोषणा
बिहार में नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप के निर्माण को मिली मंजूरी
नालंदा, दरभंगा और गया क्षेत्रों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा केवल योजनाओं के उद्घाटन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने के लिए “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को दोहराया। जनता की आंखों में आशा की चमक और दिलों में विकास की उम्मीद साफ झलक रही थी। बिहार अब नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ने को तैयार है।