खबर दस्तक
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर :
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रत्येक शनिवार को होने वाले वरीय पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण पर चर्चा की गई तथा जनसमस्याओं के समाधान तथा प्रखंडों की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया गया ।
उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण में समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।
उन्होंने पदाधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा किसी एक दिन के क्षेत्र भ्रमण में आपने किस समस्या का समाधान किया, यह जरूर जानना चाहेंगे । उन्होने ग्रामीणों से सीधा संवाद पर बल देते हुए कहा कि उनके फीडबैक से ही योजनाओं के क्रियान्वयन, सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं के वास्तविक स्थिति का अनुभव हो सकता है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि एक शनिवार को प्रखंड व नगर निकाय क्षेत्र का भ्रमण करें और दूसरे शनिवार को योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करें।
समीक्षा में केवल उन्हीं महत्वाकांक्षी योजनाओं को शामिल किया जाए, जिनके क्रियान्वयन में प्रखंड की भूमिका महत्वपूर्ण हो । उपायुक्त ने कहा कि आगामी जिला समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । नोडल पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसे कर्मियों को चिन्हित करें। निरीक्षण की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निरीक्षण प्रपत्र में सभी विभागों की वर्तमान प्राथमिकताओं को सम्मिलित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी महत्वाकांक्षी योजना में कोई भी प्रखंड राज्य औसत से पीछे न रहे। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित करें, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके ।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि पंचायत क्षेत्र भ्रमण की पूरी प्रक्रिया केवल कागजी न बनकर वास्तविक रूप से प्रभावकारी और जनकल्याणकारी हो। प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी जब क्षेत्र भ्रमण करें तो कम-से-कम किसी एक समस्या का समाधान ज़रूर सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर घाटशिला एवं धालभूम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।