खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीती रात सीतामढ़ी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। यह कार्रवाई देर रात लगभग 1:30 बजे गश्ती दल द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना की सूचना पर गश्ती दल सक्रिय हुआ और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।
सख्त पूछताछ में आरोपी ने दो और साथियों के नाम का खुलासा किया। तत्पश्चात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुन्ना साह, विक्रम कुमार और एक अन्य के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और इनके विरुद्ध पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को सीमावर्ती नेपाल में ले जाकर बेचते थे। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रखा है। सीतामढ़ी पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

