खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
सड़क निर्माण में की गई गड़बड़ी के बाद रिपेयरिंग वर्क में भी अनियमितता बरतने के खिलाफ मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के चोपता गांव के ग्रामीण भड़क गए। शुक्रवार को सड़क पर विभाग के खिलाफ जमकर विरोध जताया, और विभाग व संवेदक के खिलाफ जमकर नारे लगाए। यह सड़क चोपता दुर्गा स्थान से खैरा हाई स्कूल तक जाती है। सड़क की लंबाई दो किलोमीटर से अधिक है। इसका निर्माण 2020 में किया गया था। निर्माण के समय की गई अनियमितता के कारण निर्माण के कुछ दिन के बाद ही सड़क जगह जगह टूट गई थी, जिसको बार बार रिपेयरिंग कर किसी प्रकार दुरुस्त किया जाता रहा है। इस बार भी संवेदक के द्वारा कालीकरण सड़क में कही कहीं गिट्टी अलकतरा के साथ दी जा रही है।
स्थानीय ग्रामीण अमित मिश्रा, प्रमोद राम, डोमू मुखिया, नारायण यादव, रामपुरित राम, सीताराम राम, लक्ष्मी राम, अशोक झा, यशोदा राम आदि ने कहा कि रिपेयरिंग करने से सड़क और खराब हो गई है, इसको सही से रिपेयरिंग कार्य करना चाहिए था। विभाग के अधिकारी ना फोन उठाते हैं और ना ही इस पर किसी प्रकार की कारवाई कर रहे हैं। अजीज होकर विरोध जताना पड़ा है। इन लोगों का कहना है कि निर्माण के समय में भी संवेदक एवं विभागीय अधिकारी से कार्य में अनियमितता नहीं बरतने के लिए कहा गया था, पर इस पर अमल नहीं हुआ।
लेकिन विभागीय और संवेदक के मेल जोड़ के कारण निर्माण में अनियमितता कर संवेदक सड़क निर्माण कर चला गया। इन लोगों ने कहा की रिपेयरिंग कार्य में थोड़ा गिट्टी एवं अलकतरा डाला जा रहा है। इस बरसात से पहले ही यह फिर उसी तरह से सड़क में से गिट्टी उखाड़ कर बिखर जाएगी। कहा कि सड़क में जल जमाव भी हो जाता है। इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। कहा कि बगल में चोपता राम टोली है, जहां पर 60 परिवार रहते हैं। 400 आबादी यहां पर रहती है। यहां पर सड़क नहीं है।
इस सड़क के निर्माण से और भी जल जमाव होने होती है। इस सड़क का निर्माण 6936899 रुपए से 24/9/2019 में शुरुआत की गई थी, जो 23/9/2020 को संपन्न हुई। बिंदेश्वर यादव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हरिराहा रुस्तमपुर लौकही के द्वारा यह कार्य एमआर फंड से किया गया है। विभागीय एसडीओ, जेई ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रक्रिया देने से मना किया है।