खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चलाए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंहासो पंचायत स्थित चपरिया भराट टोला निवासी लक्ष्मण यादव के आवासीय परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड युवा राजद के अध्यक्ष राम नरेश यादव ने किया।
संवाद कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा महासचिव आसिफ अहमद ने कहा कि हमलोग आपके बीच लालू प्रसाद यादव के सिपाही के रूप आए है। इस बार युवा नेता तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाए ताकि गरीब-गुरबों, वंचितों एवं बहुजन के हक-हकूक दिलाने का कार्य करे. बिहार में कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन एवं अप्रत्याशित बढ़े अपराध की चर्चा भी किया।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह राजदबुद्धिवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी के महत्वाकांक्षी मिशन माई वहन योजना, दस लाख शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी, वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, सस्ते दर पर गैस सिलेंडर की आपूर्ति एवं पिछड़ों के आरक्षण देने के वादा को सरजमीन पर उतारा जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम को अरुण कुमार मंडल, विजय चंद्र घोष, विनेश यादव, चंदन कुमार, अरुण कुमार यादव, गणेश मंडल, लक्ष्मण यादव, राजीव कुमार एवं मनोज कुमार यादव ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थे।