खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी में बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के औसी थाना का औचक निरीक्षण किया। लंबित कांडों के समीक्षा की और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने,फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने तथा शराब तस्कर पर कड़ी नजर रखने का निर्देश थाना प्रभारी विकास कुमार को दिया।
थाना परिसर की मूलभूत सुविधाओं की गहन समीक्षा की और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु कई अहम दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डायल 112 सेवा की तत्परता पर जोर देते हुए कहा कि इमरजेंसी कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए। सभी पदाधिकारियों को पिस्टल से लैस होकर नियमित गश्ती करने के निर्देश दिए। आगामी चुनाव को देखते हुए गुंडा परेड कराने और गन लाइसेंस सत्यापन की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की बात कही। कहा कि शस्त्रधारियों का पूरा सत्यापन समय पर किया जाए, जिससे चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कारवाई करने का भी आदेश दिया गया। निरीक्षण के अंत में साफ-सफाई, अभिलेख संधारण और नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने को कहा।

