खबर दस्तक
मधुबनी :
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभाशूं झा ने भाजपा जिला संगठन के सभी प्रभारी एवं संयोजक की नियुक्ति की है।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने प्रेस को जानकारी देते बताया कि मधुबनी विधानसभा के लिए प्रंशात ठाकुर को प्रभारी एवं सतीश कुमार ठाकुर संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार बिस्फी विधानसभा के लिए सुबोध कुमार चौधरी प्रभारी एवं मुकेश कुशवाहा को संयोजक, बेनीपट्टी विधानसभा के लिए पवन कुमार झा को प्रभारी एवं संतोष कुमार भगत संयोजक, हरलाखी विधानसभा के लिए वाशीकांत झा को प्रभारी एवं रंजीत यादव को संयोजक, खजौली विधानसभा के लिए सरोज सिंह को प्रभारी हरिश्चन्द्र शर्मा को संयोजक, राजनगर विधानसभा के लिए महेन्द्र पासवान को प्रभारी एवं राजीव झा को संयोजक, बाबूबरही विधानसभा के लिए विनोद प्रसाद को प्रभारी एवं दीप्ति राउत को संयोजक बनाया गया है।
