खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में रिक्त पड़े दस पदों के लिए होने वाले उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल तरह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें पाली पंचायत से सरपंच पद के लिए छेदी झा, उपेन्द्र यादव, बचनू मंडल, रत्नेश कुमार मिश्र, चंद्र किशोर मिश्र, गंगासागर झा और अनुराग सहनी व वार्ड सदस्य पद के लिए मेघवन पंचायत वार्ड 9 से सुनैना देवी, धकजरी वार्ड 11 से गुड्डू राम व झमन राम, परकौली वार्ड एक से विनय कुमार पासवान, नागदह बलाइन वार्ड 5 से पप्पू कुमार सहनी तथा वार्ड पंच पद के लिए शाहपुर वार्ड 2 से उर प्रमिला देवी शामिल है ।
इसके अलावे नामांकन के पांचवें दिन गुरुवार को नवकरही पंचायत वार्ड 10 से सदस्य पद के लिए प्रबोध यादव और जयशंकर दत्त ने नामांकन दाखिल किया था। इस तरह विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन तक कुल पंद्रह प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया।
इस बाबत आरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में कुल दस रिक्त पदों के लिये चुनाव होना है। अब 21 से 23 जून तक दाखिल नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी।
इधर, नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने प्रत्याशियों को मालों से लाद दिया और अबीर-गुलाल लगा जमकर नारेबाजी की।