खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में 1080 लीटर नेपाली देशी शराब लदी पीकअप नम्बर बीआर7G6560 के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार८ ड्राइवर की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के ढांगा गांव निवासी मनीष कुमार यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसआई शेषनाथ प्रसाद रात्रि गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नेपाली शराब लदी पिकअप नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 आनन्दपुर मोहल्ला की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने आनन्दपुर मोहल्ला में पीछा कर शराब लदी पिक अप के साथ ड्राइवर को दबोच लिया।
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसका एक सहयोगी राजपुताना गांव निवासी मनोरंजन सिंह भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार ड्राइवर मनीष कुमार यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।