- जयनगर अनुमंडल के अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
- बत्तीस साल पुराने ट्रिपल केस मर्डर का है मामला
खबर दस्तक
दरभंगा :
शुक्रवार को दरभंगा न्यायालय परिसर तब अफरातफरी मच गई, जब जज के आदेश के बाद दरभंगा के चर्चित वकील को कोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बता दें कि एक बत्तीस साल पुराने मामले ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी वकील को पेशी की फुर्सत नहीं थीं और दूसरे केस के पैरवी के लिए न्यायालय परिसर में एक अन्य कोर्ट में पहुंच गए। जानकारी मिलते ही एडीजे ने पुलिस को निर्देश देते हुए उक्त अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया गया।
यह है पूरा मामला :
आज शुक्रवार को दरभंगा कोर्ट में एक अजीब स्थिति हो गई। जब एडीजे के आदेश पर वरिष्ठ वकील को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए, जिले के चर्चित क्राइम अधिवक्ता अम्बर इमाम हाशमी उर्फ छोटे साहब हैं। बताया जाता है कि बत्तीस वर्ष पूर्व तीन लोगों की हत्या मामले में वह आरोपित बनाए गए थे? इसी सिलसिले में शुक्रवार को उन्हें तारीख पर आना था, लेकिन उन्होंने फॉर्म 317 देकर खुद को व्यस्त बताया था, जिसे कोर्ट ने मान लिया। एक घंटे के बाद कोर्ट में दूसरे केस की पैरवी करने के लिए पहुंचे, लेकिन फिर उसी कोर्ट में एक घंटे बाद फिर किसी अन्य केस की सुनवाई करने पहुंच गए। तभी मौके पर एडीजे ने कहा, ‘आप तो काफी व्यस्त है और नहीं होने की सूचना दी थी, फिर आप कैसे सुनवाई करने आ गए?’ जिसके बाद ट्रिपल मर्डर के मामले में उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
इसी मामले को लेकर मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल के अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने गिरफ्तारी का वायरल वीडियो देख कर उन्होंने सरासर इस मामले को निंदनीय बताया और कहा कि मैं एक अधिवक्ता के नाते पुलिस की इस कारवाई का पुरजोर निंदा करता हूँ।