खबर दस्तक
मधुबनी :
मेंटीनेंस करने को लेकर शनिवार को मधुबनी शहर के सभी छह फीडर का लाइन सुबह 9बजे से दिन के एक बजे तक बाधित रहेगी।
इस बाबत जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि नगरनिगम कार्यालय से भछी तक 33 केवीए के डॉग कंडक्टर को बदला जाएगा, साथ ही पीएसएस में भी फ्यूज व तार को बदलने को लेकर बिजली बाधित रहेगी। कुसुम ने कहा कि 33केवी लाइन में कई जगह कंडक्टर कमजोर हो गया है। अगर उसको बदला नहीं गया, तो बिजली आपूर्ति करने में कठिनाई हो सकता है।