खबर दस्तक
मधुबनी :
शुक्रवार को मधुबनी जिला फुटपाथ विक्रेता रोजी-रोटी मजदूर यूनियन के शिष्टमंडल से विमर्श के दौरान मधुबनी जिलाधिकारी आनदं शर्मा ने कहा कि फूटपाथ विक्रेता की समस्या के समाधान को लेकर ठोस कदम उठाने का बात कहा। उन्होंने कहा कि शहर को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कोशिश किया जाएगा, इसमें वेंडर्स का सहयोग काफी उपयोगी साबित होगा।
वेंडर्स कमेटी की ओर से महासचिव राजेन्द्र प्रसाद ने डीएम आनंद शर्मा को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दोपट्टा से सम्मानित किया।
इस मौके पर विजय घनश्याम, पिंकी पासवान, देवकला देवी व अन्य थे।
इस दौरान शिष्टमंडल ने डीएम को शहर में सरकारी भूमि के अतिक्रमण, तालाब संरक्षण व अन्य समस्याओं को लेकर विभिन्न जानकारी डीएम को दिया। डीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सभी समस्याओं को क्रमवार से समाधान किया जायेगा। शिष्टमंडल ने इस संबंध में अन्य जिले के विभिन्न आदेश की प्रतिलिपि भी डीएम को उपलब्ध कराया। सफाई को लेकर भी डीएम को अवगत कराया गया। डीएम ने सभी समस्या के निदान को लेकर आश्वासन दिया।