- इस सड़क के नहीं बनने से अगल-बगल के गाँव की हजारो आबादी प्रभावित
- सड़क से उड़ने बाले धुल कण से आसपास वातावरण हो रहा प्रदूषित
- संवेदक द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ हो गया फरार
खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजनगर मुख्य पेट्रोल पम्प से नारायणपट्टी तक जाने बाली मुख्यमंत्री ग्रामीण निर्माणाधीन सड़क अधर मे लटक गया है। संवेदक द्वारा कार्य को अधूरा छोड़ फरार हो गया है। ख़राब सड़क पर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है। इस सड़क पर चलनेवाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ख़राब सड़क होने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से कॉलेज व विद्यालय आते-जाते वाहन एवं छात्र-छात्राए दुर्घटनाग्रस्त होते है।
ग्रामीण हितेश यादव ने बताया कि इमरजेंसी होने पर एम्बुलेंस चालक भी इधर आने से कतराते हैं। वही सड़क पर उड़ने बाले धुलकण से वातावरण दूषित हो रहा है, इससे आसपास के लोगो को कई तरह के गम्भीर बीमारी होने आशंका सताने लगी है।
यह मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पेट्रोल पम्प से नारायणपट्टी तक जाने बाली सड़क में पीसीसी, कालीकरण होना है. सड़क निर्माण जिसकी प्राक्लन राशि 90.O23लाख लागत से कराया जा रहा है।
सड़क की लम्बाई 5.2 कि.मी. है, जिसमे पीसीसी 1 कि.मी. है। इसमें पुराने सड़क के टॉप को तोड़कर मलवा हटा कर तीन से छह इंच का बड़ा बाला गिट्टी दिया गया है। नम्बर 2021 में सड़क शिल्यानास होने से गांव के लाभान्वित लोगो में ख़ुशी थी, लेकिन निर्माण कार्य कई वर्षो ठप होने ग्रामीणों रोष व्याप्त है। इस सड़क को पूर्ण करने की अवधि अक्टूबर 2021 में समाप्ति था, जो अब तक अपूर्ण है।
संवेदक के द्वारा सड़क पर एक लेयर स्टोन कार्य प्रारम्भ हुआ है, जिसके बाद संवेदक के द्वारा बीच में ही कार्य छोड़ कर फरार हो गया। इस सड़क के बनने चिड़चिरी कानूनंगो, केवान, सोहरा स्थान, नयायणपट्टी, धटाटोल, महराजगंज, विद्यानगर, भगवानपुर समेत हजारों की आबादी प्रभावित है। कार्यकारिणी एजेन्सी के कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल मधुबनी ने इस बाबत विभागीय पदाधिकारी को जल्द ही कार्य प्रारम्भ करने की बात कही एवं संवेदक विनय प्रसाद को कार्य नहीं करने पर नोटिस भेजने की जानकारी दी।