- बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक में जमीनी व पारिवारिक विवाद को लेकर पिता को रास्ते से हटाया
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव में सौतेले बेटा-बेटी एवं पत्नी ने मिलकर पिता को गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार की सुबह पांच बजे की बतायी जा रही है।घटना का कारण जमीनी व पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक मो नौशाद(42), पिता का नाम-मो मदहसन बीस साल पहले अपने बड़े भाई की पत्नी से शादी की थी। बिस्फी पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल एवं एक खोखा भी बरामद किया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में मो नौशाद के घर से चीखने की आवाज आयी। ग्रामीण दौड़ कर उसके घर पहुंचे, तो पाया कि मौ नौशाद खून से लथपथ जमीन पर गिरा था। तत्काल ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर बिस्फी थाना पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना के बारे में पहले तो यह जानकारी मिली कि मो नौशाद की हत्या किसी नुकीले धारदार से हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान पेट से दो गोली निकलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई। तत्काल एक बेटे मो अरमान से कड़ाई से पूछताछ की, तो पुलिस को हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल भी घर में मिल गया।
घटना की सूचना के बाद बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार एवं सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गए पत्नी, तीन पुत्र, दो पुत्री समेत सात लोगों से पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी अपर थानाध्यक्ष नीतू ने बताई कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम व वरीय पदाधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। अभी बारिकी से जांच-पड़ताल चल रही है, जो भी दोषी होंगे बक्से नहीं जाएंगे। उन पर कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी। फिलहाल समाचार भेजें जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस एवं एफएसएल टीम गहन जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
वही, पूर्व मुखिया मो शाकिर हुसैन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि एक भी दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नही प्रशासन से मांग करते हैं।