खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
ज़िलाधिकारी ने रुन्नीसैदपुर के अंचलाधिकारी आदर्श गौतम को उनके पद से हटाने के लिए सरकार को पत्र लिखा है। ज़िलाधिकारी ने सीओ को अयोग्य बताते हुए कहा है कि वे एक बड़े प्रखंड में कुशलतापूर्वक कार्य करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीओ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ज़िलाधिकारी ने मामले की जांच कराई, जिसमें सीओ की अक्षमता स्पष्ट रूप से सामने आई। जांच रिपोर्ट के आधार पर, ज़िलाधिकारी ने सरकार से गौतम को रुन्नीसैदपुर के अंचलाधिकारी पद से हटाने का अनुरोध किया है।
इस मामले पर प्रशासन की ओर से अभी कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन यह कदम प्रखंड में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। अब देखना होगा कि सरकार इस अनुरोध पर क्या कार्रवाई करती है।