खबर दस्तक
पटना/जयनगर :
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने एनडीए के वरिष्ठ नेता और जद यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से पटना स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान पहलगाम में हुई आतंकी हमला के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष विदेशों में मजबूती से रखने और दुनिया में भारत एवं मिथिला का नाम रौशन करने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान श्री प्रसाद ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रहेगी।इससे पहले श्री प्रसाद ने मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग एवं अंग-वस्त्र भेंट कर श्री झा को सम्मानित किया।