नगर निकायों के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को जल्द-से-जल्द करें पूरा : नगर आयुक्त
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा प्रमंडल आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिला के सभी नगर निकायों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिले दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी के मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, जलापूर्ति योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0,दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री शहरी पक्की नाली गली योजना,स्ट्रीट लाईट/हाई मास्ट लाइट, सम्राट अशोक भवन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री हर घर नल का जल निश्चय योजना,जल जीवन हरियाली, होल्डिंग टैक्स आदि बिंदुओं पर क्रमश: से तीनों जिला के नगर आयुक्त से कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया।
आयुक्त ने तीनों नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जल जमाव की समस्या न हो। किसी भी स्थल पर जल जमाव की समस्या न हो करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि फीडबैक से पता चला है कि शहर में गंदगी काफी है, नगर आयुक्त को जल्द से जल्द साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की इच्छा रहती है कि जल निकासी हो, पेयजल की आपूर्ति हो,अच्छा सड़क रहे आदि सुख सुविधा हो। सभी बिंदुओं पर समन्वय स्थापित कर सभी संबंधित पदाधिकारी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बरसात का समय है जल जमाव न हो निरोधात्मक उपाय करने का निर्देश तीनों जिला के नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बड़े-बड़े बिल्डिंग बन रहे हैं, जिसका नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने नगर निकाय की अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि अपना संसाधन जुटाए और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। नगर निकाय में रहने वाले नागरिकों को कोई कठिनाई नहीं हो। राजस्व वसूली में तेजी लाएं, होल्डिंग टैक्स वसूलना सुनिश्चित करें। दरभंगा नगरनिगम को जल-जमाव से मुक्त करने के लिए नगर आयुक्त को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। तीनों नगर निकाय के अधिकारियों को निरोधात्मक उपाय करने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को पुन: बैठक होगी, जिसमें विस्तृत समीक्षा की जाएगी और कार्य करने नहीं करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। उन्होंने वेतन रोकने की भी चेतावनी दी।
नगर आयुक्त दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिला अंतर्गत दो नगर परिषद है,आठ नगर पंचायत है, सभी जगह पदाधिकारी उपस्थित है एवं दरभंगा नगर निगम में 47 वार्ड है। आयुक्त ने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। दरभंगा नगर निगम के पास डेढ़ करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सम्राट अशोक भवन निर्माणाधीन है। आयुक्त ने कहा कि मिट्टी भराई का कार्य, नाला निर्माण का कार्य बरसात से पहले होना चाहिए। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पेयजल की आपूर्ति बुडको द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं आदि संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।