खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दिल्ली मोड़ से जयनगर-527बी फोर लाइन निर्माण और आमस-दरभंगा फोरलेन दो परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि फोरलेन के निर्माण में स्थानीय स्तर पर भू-अर्जन की कहीं-कहीं समस्या है। जिलाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद को जल्द से जल्द भू-अर्जन समस्या को निदान कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने भारत माला के परियोजना निदेशक को गुणवत्तापूर्ण और ससमय कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया की गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण करना सुनिश्चित करें जिससे नागरिकों को यातायात सुगम हो सके।
निरीक्षण के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, आशुतोष कुमार सिन्हा परियोजना निदेशक एनएचआई, संजय कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर आमस-दरभंगा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।