जमीन चिन्हित कर मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बने : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पंचायत सरकार भवन, सामाजिक सुरक्षा आदि बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने डीपीओ आईसीडीएस को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण के लिए निर्देशित किया, साथ ही जिस आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु जमीन चिन्हित नहीं किया गया है।
जल्द-से-जल्द जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, कबीर अंत्येष्टि योजना में अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ दिलाने निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण अंतर्गत जिले स्तर पर रैंकिंग किया जाना है। जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में अपना सहयोग प्रदान करें और जिले को अच्छे रैंक दिलाने में अपना फीडबैक दें। डब्लूपीयू कार्य का भी समीक्षा किया गया।
समीक्षा के क्रम में पता चला कि डब्लूपीयू कार्य में उपलब्धि 80 प्रतिशत है, जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि जो डब्लूपीयू भवन पूर्ण की स्थिति में है उसको जल्द-से-जल्द पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर संचालन समिति गठन करने का निर्देश दिया। सभी नल जल योजना को जल्द से ठीक करायें। उन्होंने पंचायत स्तर पर संचालन समिति में माननीय मुखिया, वार्ड सदस्य,पम्प ऑपरेटर एवं संवेदक को रखने का निर्देश दिया।
प्रखंड स्तर पर संचालन समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, संवेदक एवं कनीय अभियंता आदि को रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता को प्रतिदिन सभी स्कीम का पंचायत वार कार्य योजना बनाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने छोटी-छोटी पेयजल समस्या को 24 घंटे के अंदर समाधान करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने, पात्र भूमिहीन परिवारों को, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों के आवास पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित प्राधिकारी को दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त स्वप्निल, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रशांत कुमार, डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।