खबर दस्तक
मधुबनी/लखनौर :
मधुबनी जिले के लखनौर मे प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समन्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया। यह कार्यालय लखनौर प्रखंड कार्यालय भवन के प्रथम तल पर स्थित है। उद्घाटन समारोह में बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ रितु सोनी, बीपीआरओ रूपेश राय सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे मंत्री ने अध्यक्ष ललनकांत मिश्र और उपाध्यक्ष शशिकांत चौधरी को अलग-अलग प्रकोष्ठों में कार्यालय की चाबी सौंपते हुए शुभकामनाएँ दीं।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों और समिति पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान मिल-जुल कर शीघ्र करे कार्यों को अनावश्यक रूप से लंबित रखना अब स्वीकार्य नहीं होगा। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग समिति सदस्य बैद्यनाथ भंडारी, संजय कुमार राय, रामशंकर ठाकुर, सेहंता देवी, राजेश कुमार प्रसाद, विनय कुमार झा, मोहम्मद समसुल, पुनीता देवी,
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नंदकुमार महतो, जदयू नेता सुनील कुमार वर्णवाल, मनोज कुमार झा, रामखेलावन मंडल, नीलांबर कामत तथा एनडीए के कई कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान अधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा।
इसे प्रखंड प्रशासन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के एक नए युग की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।