खबर दस्तक
मधुबनी/राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी-मधुबनी मुख्य मार्ग स्थित मुर्गा फॉर्म समीप अज्ञात अपराधीयों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया, और मौके से अपराधी फरार हो गए।
घायल युवक की पहचान रामपट्टी निवासी अजीत कुमार महतो,उम्र-19वर्ष के रूप मे हुई, जिसको अपराधी ने सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही अजीत कुमार महतो गंभीर रूप से जख़्मी हो गया।
जख़्मी युवक का साथी मुन्ना प्रसाद ने पंडौल इस्थित एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर गया, पर हॉस्पिटल से कुछ ही देर बाद वो वहां से वो गायब हो गया। जख्मी युवक अजित कुमार महतो नाजुक इस्थित को देखते हुए डॉक्टरों ने जख्मी अजीत को दरभंगा रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना पर राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अनुसंधान शुरू कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक अजीत कुमार पूर्व में जयनगर में पैंथर जवान को गोली मारने के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में एक माह पूर्व जेल से छूटा था। पुलिस को शक है कि गोली चलाने वाला उसका ही साथी मुन्ना प्रसाद हो सकता है, जो उसे अस्पताल पहुंचाकर गायब हो गया।
पुलिस ने घायल का फर्द बयान लेने के लिए अपनी टीम को दरभंगा अस्पताल भेजा है, वही इस घटना को लेकर थाना एवं रामपट्टी बाजार में दहशत का माहौल है।
इस बाबत एसडीपो सदर टू खजौली मनोज कुमार राम ने बताया मुन्ना व अजित दोनों साथ में ही था,
मुन्ना अभी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुन्ना के गिरफ्तारी के बाद ही कांड का खुलासा होने की उम्मीद हैँ।