- कार्यक्रम मे उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा व अन्य रहे मौजूद
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
गुरुवार को सम्राट अशोक भवन में उद्योग विभाग के द्वारा ग्रामों उद्योग विकास योजना के हनि मिशन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, उद्योग विभाग के राज्य निदेशक डॉ मो हनीफ मेवाती आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों को प्रशिक्षण देने के बाद 53 उद्यमियों को इलेक्ट्रिक चक्की हस्तगत कराया गया है। इसके साथ उन्हें प्रमाण पत्र भी दी गई है।
मौके पर उद्योग मंत्री श्री मिश्रा ने कहा ग्रामीण परिवेश के लोगों को सशक्त किये जाने का प्रयास केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झंझारपुर में खादी मॉल का निर्माण होगा, जहां खादी उद्योग में काम करने वाले लोगों को उत्पादन के बाद बाजार खोजना नहीं पड़ेगा। उन्हें खादी मॉल में आकर दे देना है। ठीक उसी तरह सरकार द्वारा अन्य उद्योग के उद्यमियों लोगों को अपने घर पर बैठ कर उस कार्य को पूरा करेगे।
उन्हें बेचने और बाजार की चिंता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 15 महीना के मंत्री तो काल के दौरान लोकसभा चुनाव के बाद मात्र 12 महीने में उद्योग के क्षेत्र में कई कार्यक्रम लाया गया है। उन्होंने कहा जो पहले बिहार में लोग उद्योग लगाने का परिकल्पना छोड़ दिया था। मगर अब बिहार के अंदर में उद्योग लगाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। फिलहाल बिहार के लिए माकूल समय है, जहां लोग स्वयं आत्मनिर्भर हो सकते हैं। यहाँ सड़क से लेकर मेडिकल कॉलेज उद्योग से लेकर उद्यमियों तक का कार्य किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि जिस झंझारपुर के बदौलत आज मैं मंत्री बना हूं। चाहेंगे कि झंझारपुर में सबसे अधिक फैक्ट्री और उद्योग धंधा लगे। विकसित भारत विकसित बिहार और विकसित झंझारपुर का कल्पना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हाजीपुर में बन रहे जूता रूस भेजा जाता है। वही छपरा में रेल का इंजन बनाकर अफ्रीका जा रहा है, जो बिहार के लिए बहुत बड़ी बात है।
इस मौके पर नगर परिषद मुख्य पार्षद पति बबलू शर्मा, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष कुमर रजा, झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, झंझारपुर सीओ प्रशांत कुमार झा आदि मौजूद थे।