- वहीं मिश्रीगंज कोतवाली चौक पर छात्रों के बीच मिठाइयां भी बाँटी
खबर दस्तक
मधुबनी
गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय मधुबनी में राहुल गांधी का 55वें जन्मदिवस पर हर्षोल्लाश के साथ एक-दूसरे को मिठाई बांटकर सादगी से जन्मदिन मनाया गया। इसके पश्चात मिश्रीगंज कोतवाली चौक पर छात्रों के बीच मिठाइयां बांटी गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि राहुल गांधी देश के लोकप्रिय नेताओं में सर्वे में सबसे ऊपर स्थान पर है, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
वहीं, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए संघर्ष कर हैं। राहुल गांधी गरीब और अमीर के बीच बढ़ रहे खाई को कम करके समानता लाना चाहती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमानुल्लाह खान, राम एक़वाल पासवान, मुकेश राय, समरजीत गब्बर, राजीव कुमार, विश्वनाथ पासवान, मो इस्माइल रैन, विनय कुमार, मीनू पाठक, अशोक कुमार, राजीव शेखर ने भाग लिया।