खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली :
गुरुवार को मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर बेरुआ गांव में राज लक्ष्मी लाइन होटल के समीप एक ई-रिक्शा के बैट्री फटने से ई-रिक्शा में भयंकर आग लगने के कारण ई रिक्शा सवार जहां दो महिला की मौत हो गई। वहीं पांच व्यक्ति गम्भीर रूप से आग की लपेट में आने के कारण घायल हो गया।
मृत महिला की पहचान मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत वार्ड चार निवासी मो.जाहिद की पत्नी कमरुल खातून और उनके सास अरेर थाना क्षेत्र के मुरहेठ गांव निवासी जैनब खातून के रूप में हुआ हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र के दुमरियाही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में घटना स्थल के लिए निकल गया। दुमरियाही गांव निवासी मो.जाहिद ने बताया कि उनका पुत्र मुजफ्फरपुर के खानपुर में सपरिवार रहकर ई-रिक्शा चलकर अपना परिवारिक भरण पोषण करता हैं। करीब दस रोज पहले अपने माँ कमरुल खातून की इलाज के लिए अपने पास ले गया था। इस दौरान गुरुवार की तड़के मुजफ्फरपुर के खानपुर पटियाला से तड़के सुबह मो.साजिद अपनी मां कमरुल खातून, नानी जनैब खातून, पत्नी यास्मीन खातून, पुत्र सरफराज, पुत्री सबीना खातून और सकीना खातून को अपने ई-रिक्शा से अपने पैतृक घर डुमरियाही अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए आ रहा था। इसी दौरान गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव में ई-रिक्शा की बैट्री फटने से ई-रिक्शा में आग लग गई। अचानक आग लगने से ई-रिक्शा में सवार कमरुल खातून की मौत जलने से घटना स्थल पर ही हो गया, जबकि जनैब खातून की मौत इलाज के दौरान हो गया। वहीं गम्भीर रूप से झुलसे साजिद की पत्नी यास्मीन खातून, पुत्र सरफराज, पुत्री सबीना और सकीना की इलाज मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में चल रहा हैं।