खबर दस्तक
मधुबनी/रहिका :
धर्मेंद्र यादव
मधुबनी जिला मुख्यालय से सटे रहिका प्रखंड अंतर्गत मिथिला की प्रसिद्ध देवघर कपिलेश्वर स्थान में आगामी 14जुलाई से होने वाले जलाभिषेक एवं मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कपिलेश्वर स्थान के प्रांगण में सदर एसडीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया।
बैठक में पंडा परिवार के साथ रहिका प्रखंड प्रमुख समेत प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं गणमान्य नागरिक को आमंत्रित किया गया था।
बैठक को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या एवं मेला की ख्याति बढ़ती जा रही है। काफी दूर-दूर के लोग यहां जलाभिषेक करने को आते हैं। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्था में जलाभिषेक को लेकर प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ऐसी स्थिति में मेला के लिए शौचालय,पेयजल,बिजली के साथ मेडिकल टीम एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सदभाव स्थापित करना चाहिए। यहां पर किसी भी तरह की अशांति उत्पन्न नही हो, इसके लिए आपलोग प्रशासन को सहयोग करे। कहा कि प्रशासन की सामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, किसी भी प्रकार की हुड़दंग मचाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। असामाजिक तत्वों बाहर से भी आकर अशांति को भंग कर सकता है, साथ ही गलत अफवाहों से बचे। यदि इस तरह की कोई सुचना मिलती है, तो आप प्रशासन को तुरंत सुचित करें।
एसडीओ ने कहा कि पूर्व में बनाये गये गाइडलाइन के अनुरूप ही जलाभिषेक कार्यक्रम होगा। डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मेला कमिटी के साथ उपस्थित लोगों के द्वारा धार्मिक दृष्टिकोण से पट खोलने की बात पर उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। प्रशासन पूर्ण सजग है हम इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं करेंगे। असमाजिक तत्वों पर हमारी पूरी नज़र है। किसी तरह की अशांति नही फैले। हमारी मंसा किसी को परेशान करने की नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण जलाभिषेक को लेकर है।
इस बैठक में बाबा कपिलेश्वर स्थान धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष रहिका अंचलधिकारी अभय कुमार, सचिव विजय कुमार मिश्रा, बीडीओ निरंजन कुमार, रहिका पीएचसी प्रभारी शंकर झा, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु जी झा, समिति के सदस्य प्रभात रंजन, राजू साफी, गजेंद्र भगत, नागेंद्र चौरसिया, अनिल सिंह, मधु राय, मुन्ना पंडा, संतोष पंडा, नितेश यादव, रमेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।