खबर दस्तक
मधुबनी/खुटौना :
मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को खुटौना थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में लंबित कांडों, अनुसंधान कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
एसपी ने बताया कि कुर्की-जब्ती एवं इश्तेहार से जुड़े मामलों में वर्तमान में कोई लंबित नहीं है, जो कि संतोषजनक स्थिति को दर्शाता है। वहीं देशी शराब की जब्ती की स्थिति बेहतर बताई गई, हालांकि विदेशी शराब की बरामदगी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने थाना परिसर के हाजत, कार्यालयीय कागजातों के संधारण और साफ-सफाई की भी गहन जांच की।
इसके बाद एसपी श्री कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के समीप निर्माणाधीन नए थाना भवन का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए जूनियर इंजीनियर व संवेदक को जल्द-से-जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया।निरीक्षण के दौरान फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा भी मौजूद थे।
बता दें कि एसपी के निरीक्षण से पुलिस महकमे में एक बार फिर सक्रियता देखी गई।

