खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले की जयनगर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जयनगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण होने वाली कठिनाईयों के कारण अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। एसडीएम दीपक कुमार एवं डीएसपी विप्लव कुमार संयुक्त के नेतृत्व में जयनगर शहर में गुरुवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।
इससे पूर्व जयनगर नगर पंचायत प्रशासन ने माइकिंग कर लोगों को सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की। प्रशासन ने लोगों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जागरूक भी किया। प्रशासन ने व्यवसायियों से सड़क पर अपनी दूकानें नहीं लगाने की अपील की। व्यवसायियों से सड़क के बजाय अपने दूकानों में सामान रखने की अपील की गई। फूटपाथ दूकानदारों से सड़क पर दूकान नहीं लगाने की अपील की गई।
प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर दूकान लगाने से आवागमन अवरुद्ध होता है, दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, सड़क जाम होता है और इमरजेंसी सेवा प्रभावित होती है। प्रशासन ने लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील करते हुए कहा कि जो दूकानदार सड़क पर दूकान लगाएंगे, उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार समेत नगर पंचायत प्रशासन के कर्मी और पुलिस बल मौजूद थे।