खबर दस्तक
मधुबनी/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से पुलिस शराब से भरी एक कार बरामद की है। कार की तलाशी लेने पर कार से शराब बरामद हुई।
गौरतलब है कि पुलिस दल बल के साथ गश्ती पर थी। गश्ती के दौरान बेला गाँव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के पीछे सुनसान पड़ी पर एक काले रंग की कर खड़ी दिखाई दिया। जब कार की तलाशी ली गई, तो बीच वाले सीट पर प्लास्टिक की एक बोड़ी पड़ी थी, जिसमें 45 लीटर नेपाली देसी शराब पाई गई। घटना गुरुवार अहले सुबह की है।
इसकी पुष्टि करते हुए गश्ती पर तैनात एसआई लाल बाबू राय ने कहा कि शराब के साथ कर भी जब्त कर ली गई है। जब्त कर उत्तर प्रदेश से रेजिस्टर्ड नंबर है। जिसको बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार चालक को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है।
