खबर दस्तक
दरभंगा :
प्रेक्षागृह दरभंगा में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं किसान निबंधन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, किसान समन्वयक एवं किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी एवं किसान समन्वयक समन्वय स्थापित कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे।
किसान समन्वयक एवं हल्का कर्मचारी सुबह 7:00 से 12:00 तक कैम्प के माध्यम से निबंधन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही किसान सलाहकार कैंप स्थल पर किसान को लाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों का केवाईसी किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को प्रतिदिन के कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचे।
सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर कठोर कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमीन प्रत्येक दिन दो मापी करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के कार्यों का भी समीक्षा किया जिनमें ऑनलाइन जमाबंदी, ई-जमाबंदी डिफेक्ट चेक, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा 2, आधार सीडिंग, ऑनलाइन लगान भुगतान, ई-मापी आदि बिंदु शामिल है।
जिलाधिकारी ने 75 दिन से अधिक लंबित आवेदन रखने वाले अंचलाधिकारी को लंबित आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ, तीनों डीसीएलआर, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।