खबर दस्तक
मधुबनी / खजौली:
मधुबनी जिले के खजौली सीएचसी के सभागार में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण के अध्यक्षता में नए 25 एएनएम दीदी को सीसीएच रानी कुमारी, एएनएम रिंकी कुमारी, माला कुमारी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान सीसीएच रानी कुमारी ने उपस्थित सभी नए एएनएम दीदियों को कहा कि 0 से 5 साल के बच्चे की टीकाकरण करने एवं यूबीन पोर्टल पर अपलोड करने की, सामान्य ओपीडी, एनसीडी, ई-टेलीमेडिसिन सहित अन्य कार्य को बारीकी से समझाया गया। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम केंद्र पर आए बच्चों को टीकाकरण के बाद मुफ्त में दवा मुहैया कराकर यूवीन पोर्टल पर लोड करें, अन्यथा आपको अनुपस्थित हो जाएगी।
वही एएनएम रिंकी कुमारी ने उपस्थित नई एएनएम को कहा कि अपने पोषक क्षेत्र आशा कार्यकर्ता के साथ मिलकर पोषक क्षेत्र में सर्वे करके बच्चे की चिन्हित करने का दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, बीसीएम शंभु कुमार, लेखा पाल पलव्वी कुमारी, बीएमई राजन कुमार रजत, डाटा ऑपरेटर बबलू कुमार, गाबी से अमित कुमार, एएनएम कुमारी चंद्रा, सुरवाला कुमारी, पूनम कुमारी, अलका कुमारी, संध्या कुमारी, रीना कुमारी, अवंतिका भारती, सुष्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी सहित सभी नए एएनएम दीदी उपस्थित थे।