खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मंगलवार को किशोरी सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत जीपीएसभीएस एवं नोमी नेटवर्क के सहयोग से ट्रेनिंग सेन्टर जगतपुर में मुफ्त चिकित्सीय जांच और दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीपीएसभीएस ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के टीम के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें वीपी, सुगर, ईसीजी, आरबीएस हेमोग्लोबिन, वजन और डॉक्टरी परामर्श दिया गया। जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर एस.एस. पांडे के द्वारा विभिन्न बिमारियों का पड़ताल कर ईलाज किया गया।
मेदांता हॉस्पिटल के आदित्य, नर्सिंग स्टाफ संगीता कुमारी, तब्बू खातुन और जीडीए अजीत कुमार शामिल थे। इस शिविर में कुल 163 रोगियों का जांचों परांत ईलाज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जीपीएसभीएस के संस्थापक तपेश्वर सिंह, बोर्ड सदस्य जितेन्द्र कुमार सिंह, सचिव वासुदेव मंडल, शैलेन्द्र कुमार कर्ण, उमेश कुमार, मनिष कुमार, विमल कुमार सिंह, शुभम् सौरभ, निकिता कुमारी, खुशी कुमारी, ज्योति कुमारी, शिम्पी कुमारी, अलिशा अंसारी, संजीत कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।
बता दें कि कई ऐसे बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि इस कार्य के लिए झंझारपुर, दरभंगा आदि जाना पड़ता था, लेकिन आज अपने घर के बगल में ही बिना पैसे का मुफ्त जांच के बाद इलाज और दवा भी दी गई है, जिससे मरीजों में काफी खुशी देखी गई और बताई कि ऐसे ही अगर कैंप लगता रहे, तो गरीबों को प्राइवेट में जांच पड़ताल और दवा से राहत मिलेगी।

