खबर समाप्त
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ एसीएमओ डॉ. शंभूनाथ झा भी थे। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, उपाधीक्षक कार्यालय कक्ष, दवा काउंटर, स्टोर रूम, लेबर रूम, पैथो लैब, एक्स-रे रूम का निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सक व हेल्थ मैनेजर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सीएस सर्वप्रथम दवा काउंटर पर पहुंचे। वहां मौजूद कर्मियों से आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
उसके बाद वो पैथो लैब और एक्स-रे रूम पहुंचे और कर्मियों से एक्स-रे और खून जांच के संबंध में पूछा और फिर वहां से निकलकर ओपीडी पहुंच गये। जहां चिकित्सक मौजूद थे और बारी-बारी से मरीजों को देख रहे थे। वहां से निकलने के बाद सीएस पहले मंजिल पर स्थित लेबर रूम पहुंच गये। जहां ऑपरेशन, दबा और भर्ती रहने के दौरान मरीजों को मिली सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी ली। वहां से सीएस उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पंजियों का अवलोकन किया और मौजूद डीएस से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी ली।
इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि अस्पताल की स्थिति, मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है या नहीं सहित अन्य व्यवस्था की स्थिति को देखने के लिए अस्पताल का औचक रूप से निरीक्षण किया गया है। स्थिति संतोषजनक पाया गया है। अस्पताल में शिशुरोग विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी रहने की बात सामने आयी है। जल्द विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना हो, इस दिशा में कार्य किया जायेगा, इसके अलावे सभी चिकित्सक और कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचे, यह भी निर्देशित किया गया है। इसके पूर्व सीएस ने अड़ेर में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। केंद्र खुला हुआ था। सीएचओ सहित दो कर्मी मौजूद थे। वहीं दो एएनएम अनुपस्थित थे, जिस पर सीएस ने गहरी नाराजगी जाहिर की।
अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान एसीएमओ के अलावे डीएस डॉ. विकास मदन हरिनंदन, हेल्थ मैनेजर सुशील कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।