खबर दस्तक
मधुबनी :
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि आगामी 21एवं 22 जून को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का राज्य स्तरीय कन्वेंशन झंझारपुर में आयोजित है। इस अवसर पर झंझारपुर आरएस, मधेपुर रोड में विशाल आम सभा आयोजित किया जाएगा। आम सभा को भारतीय खेत मजदूर यूनियन का राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया, सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, सीपीआई के राज्य सचिव सह भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश पांडेय, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष विधायक सूर्यकांत पासवान, महासचिव जानकी पासवान सहित कई स्थानीय नेतृत्वकर्ता संबोधित करेंगे।
बिहार से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए, मनरेगा में वर्ष में 200 दिन कार्य दिवस एवं 600 रुपये दैनिक मजदूरी, 3000 रुपये पेंशन, पाँच लाख रुपए आवास योजना की राशि, मंहगाई, कल्याणकारी योजनाएं में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ, मिथिलांचल में कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए चीनी मिल चालू करने सहित कई ज्वलंत सवालों को लेकर तथा बिहार एवं केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद उस आम सभा में किया जाएगा।
इस बैठक में राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद, सुर्यनारायण यादव, लक्ष्मण चौधरी, राकेश कुमार पांडेय, सुर्यनारायण महतो, मनोज मिश्रा, जिला नेतृत्व के साथी अशेश्वर यादव, आनंद कुमार झा, हृदय कांत झा, श्रीप्रसाद यादव, अमरनाथ यादव, मंगल राम, राजनारायण बनरैत, मदन मिश्र, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव तिरपित पासवान सहित कई जिलों से आये कार्यकर्ता भाग लिए।
वक्ताओं ने कहा सीपीआई मजदूरों के सवालों को लेकर लगातार आंदोलन करती आ रही है। झंझारपुर का मजदूरों का कन्वेंशन बिहार में संघर्ष का एक नई दिशा तैयार करेगा।